भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एक बड़ा झटका लगा। फील्डिंग करते हुए टीम के अहम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होकर बाहर जाने को मजबूर हुए। इससे पहले बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने की वजह ले रोहित शर्मा भी फील्डिंग के लिए नहीं आ पाए थे। भारत के लिए चिंता की बात यह है कि दोनों ही टीम के अहम बल्लेबाज हैं।लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम के टॉप आर्डर बल्लेबाज श्रेयर अय्यर चोटिल हो गए। उनको इस पारी के आठवें ओवर में यह चोट लगी।
India suffered a few setbacks in terms of injuries as Shreyas Iyer hurt his shoulder while fielding during England innings and has been taken for further scans. Another one was Rohit Sharma was hit on his right elbow during his knock and felt pain later. The BCCI updated that he won’t take the field.
#IndvsEng #RohitSharma #ShreyasIyer